अवैध शराब कारोबारियों को वारदाना सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के घर से 100 लीटर ओपी, एक हजार क्वार्टर व ढक्कन, 500 स्टीकर, 500 रेपर सहित शराब पैक करने की मशीन बरामद

भिण्ड, 22 अप्रैल। गोरमी थाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में लगातार अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें अब तक लाखों रुपए के माल सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुके है।
गोरमी के थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा ने पिछले दिनों पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उन्हें वारदाना एवं अन्य सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपी की छानबीन और पूछताछ की गई तो एक पोरसा जिला मुरैना के आरोपी का पता चला। गोरमी पुलिस द्वारा लगातार उस आरोपी के ऊपर दवाब बनाए जाने के कारण उसने न्यायालय ग्वालियर में खुद को सरेंडर कर दिया। जिसके बाद गोरमी पुलिस ने उसे पुलिस रिमांड पर लेकर जब पूछताछ की तो आरोपी के घर से 100 लीटर ओपी, एक हजार क्वार्टर, एल हजार ढक्कन, 500 स्टीकर, 500 रेपर सहित शराब पैक करने की मशीन के साथ लगभग तीन लाख रुपए का माल पकड़ा गया। आरोपी अल्लाउदीन पुत्र इमाम खान उम्र 32 साल निवासी पुरानी बस्ती पोरसा के विरुद्ध गोरमी थाने सहित थाना सबलगढ़ जिला मुरैना, झांसी रोड थाना जिला ग्वालियर, घाटीगांव थाना जिला ग्वालियर, देहात थाना भिण्ड में भी मुकद्दमे दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
गोरमी थाना प्रभारी सुरेशचंद्र शर्मा द्वारा थाने में पदस्थापना के बाद ही लगातार अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं समाज के प्रबुद्ध वर्ग एवं आमजनता के बीच एक आत्मविश्वास और भरोसा काबिज है। गोरमी थाना प्रभारी की उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सरल व्यवहार की गोरमी के लोगों द्वारा बड़ी प्रशंसा की जाती है।