भिण्ड, 23 अप्रैल। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने लगभग 25 हजार की अवैध शराब सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद चौराहा थाना पुलिस को शनिवार की दोपहर में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वार्ड क्र.17 गोहद चौराहे पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी किराने की दुकान से छह पेटी देशी शराब कीमत 18 हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पिंकी उर्फ उपदेश तोमर पुत्र नरेश सिंह तोमर निवासी वार्ड क्र.17 गोहद चौराहा बताया है। इसी प्रकार ऊमरी थाना पुलिस ने ग्राम पाण्डरी-बझाई के रास्ते में शराब बेच रहे आरोपी सोनू सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह भदौरिया निवासी ग्राम भगत की गढिय़ा कनावर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 24 क्वार्टर देशी शराब कीमत 1920 रुपए की बरामद की है। मेहगांव थाना पुलिस ने आदिवासी मोहल्ला मेहगांव से आरोपी भूरा पुत्र श्यामलाल आदिवासी को गिरफ्तार का उसके कब्जे से आठ लीटर कच्ची शराब कीमत 1600 रुपए की बरामद की है। उधर दबोह थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम को ग्राम फरदुआ से आरोपी मनोज पुत्र रंजीत दौहरे को गिरफ्तार कर उसके घर के बाहर चबूतरे से 22 क्र्वाटर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1760 रुपए की बरामद की है। गोहद थाना पुलिस ने गोलंबर तिराहा गोहद से आरोपी कृष्णा पुत्र राजू धाकड़ उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्र. सात नहर मोहल्ला गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1350 रुपए की बरामद की है।