जनमासे में पहुंची बारात को नाश्ते की हो रही थी तैयारी, दुर्घटना की खबर से पसरा मातम
कलेक्टर एवं एसपी ने घटना स्थल का किया दौरा
भिण्ड, 21 अप्रैल। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे अटेर के पावई इलाके के ग्राम रिदौली से गोहद क्षेत्र के नागोर गांव जा रही बारात का एक ट्रैक्टर मालनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नौनेरा और रायतपुरा से गुजरी सिंचाई विभाग की नहर में पलट जाने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा तीन लोग गंंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस व पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को गोहद चिकित्सालय के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रिदौली निवासी रामसिंह कुशवाह पुत्र आशाराम के बेटे की बारात गोहद क्षेत्र के ग्राम नागोर जा रही थी। बारात नागोर पहुंच चुकी थी और यहां बारात के नाश्ते की आरंभ होनेे वाला था। बारात का एक ट्रेक्टर देरी से आ ही रहा था। रात में ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और नोनेरा और रायतपुरा के बीच सिंचाई विभाग की नहर में जा गिरा। जैसे ही ट्रेक्टर नहर में गिरा कि अफरा-तफरी मच गई, रात्रि में चिल्लाचोंट की आवाज सुनकर आस-पास के गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रॉली में फंंसे लोगों को बाहर निकाला, तथा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया।
घटना में दूल्हे के पिता रामसिंह कुशवाह पुत्र आशाराम उम्र 50 वर्ष, चचेरा भाई अभिषेक पुत्र गंगासिंह कुशवाह उम्र 12 वर्ष निवासी रिदौली तथा भानजा शिवा पुत्र हरीसिंह कुशवाह उम्र नौ वर्ष निवासी घिलौआ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इनके अलावा रामशंकर पुत्र मुरली सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी रिदौली, रामचन्द्र पुत्र पीकाराम कुशवाह उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम परा तथा विनोद पुत्र गोपाल उम्र 40 वर्ष निवासी भिण्ड घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उनका इलाज जारी है।
घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस व पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बिना देर किए घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों के समुचित इलाज हेतु गोहद चिकित्सालय प्रबंधन को निर्देशित किया तथा मृतकों के शव पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाए गए तथा घायलों को देखने के लिए कलेक्टर एवं एसपी गोहद चिकित्सालय पहुंचे तथा घटना के बारे में घायलों से जानकारी जुटाई। घटना स्थल पर एसडीएम गोहद, नायब तहसीलदारभी मौके पर पहुंच गए थे।
नशे में ट्रैक्टर चला रहा था ड्रायवर
ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार बताया गया है। पड़ताल में जानकारी मिली है की ड्राइवर नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था। सभी लोग ग्राम रिधौली थाना पावई के निवासी है। यह सभी ग्राम रिदौली से बारात में ग्राम नागोर एण्डोरी जा रहे थे, जिस दौरान ग्राम नौनेरा के समीप ट्रैक्टर के सिंचाई नहर में पलटने की दुर्घटना घटित हुई।
चार-चार लाख की आर्थिक सहायता
प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने नौनेरा ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी मृतकों के परिजन को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता शीघ्र स्वीकृत कर प्रदान की जाए।