पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से ना रहे वंचित : प्रभारी मंत्री राजपूत

जिला योजना समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 21 अप्रैल। प्रदेश शासन के परिवहन एवं राजस्व विभाग मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गईं। बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया वर्चुअली, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाहा, लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिण्डोलिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि पात्र व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, यह जिला प्रशासन के सभी विभाग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं जैसे राशन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सीएम किसान आदि का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि नल-जल योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, इस योजना में हर घर तक नल से जल पहुंचेगा। इसी के साथ उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य निर्देश भी बैठक में दिए।
उन्होंने बैठक में एजेण्डा अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, अमृत सरोबर योजना एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा की। कृषि विभाग कीसमीक्षा के दौरान जिले में क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता की जानकारी, जिले में उर्वरक की जानकारी एवं खरीफ बीज व्यवस्था की जानकारी लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद एवं बीज का जिले में पर्याप्त भण्डारण रहे, किसानो को समस्या न आए। स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल के संबंध में जिले में प्रचलित कार्रवाई की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि यह मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है इस ओर तेजी से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सीएम राईज विद्यालय आधुनिक सर्व सुविधायुक्त होंगे। बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायतों में अमृत सरोवर के निर्माण संबंधी जानकारी में बताया गया कि पंचायतों में तालाबों का निर्माण किया जाएगा। जिससे बरसात के मौसम में इनमें वर्षा जल का संचनयन हो सके। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उचित मूल्य दुकानों से वितरण ठीक से हो इसके निर्देश प्रभारी मंत्री राजपूत ने दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।