संकुल मौ के प्राचार्य के खिलाफ एबीवीपी लामबंद

अभाविप कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 13 जुलाई। संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार द्वारा कर्तव्यों का पालन न करने के संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मौ के कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण करने एवं एक शिक्षक का वेतन निकालने के लिए संकुल प्राचार्य द्वारा पांच हजार रुपए की मांग की जा रही है। ज्ञापन में एबीवीपी संगठन ने संकुल प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि शा. बालक उमावि मौ के प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को परेशान किया जाता है और उनके भुगतान को रोक दिया है। जब इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है, उनका निराकरण नहीं किया जाता है। शिकायत को बंद कराने के लिए पर दवाब किया जाता है। संकुल प्राचार्य सिकरवार के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। जिनमें बताया गया है कि उन्होंने कई शिक्षकों का भुगतान, एरियर आदि रोक दिया गया है। इसके भुगतान के एवज में उनके द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। ज्ञापन में एबीवीपी द्वारा संकुल प्राचार्य रामराज सिकरवार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।