भिण्ड, 13 जुलाई। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गाता-अमायन मोड़ पर एक सप्ताह पूर्व हुई दुर्घटना में घायल की गत दिवस उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले मं अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत छह जुलाई को गाता-अमायन रोड पर अज्ञात कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मृतक योगेन्द्र पुत्र रामसेवक शुक्ला उम्र 52 साल निवासी ग्राम गोरा भूपिका, थाना गोहन, जिला जालौन उप्र की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी थी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।