भिण्ड, 13 जुलाई। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.सात गोहद निवासी एक नव विवाहिता ने अपने ही घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कैलाश पुत्र सुखलाल राठौर निवासी वार्ड क्र.सात गोहद ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार की शाम को उसकी पुत्रवधु श्रीमती राधा पत्नी बंटी राठौर उम्र 21 साल ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।