भिण्ड, 13 जुलाई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गोविन्द नगर भिण्ड में अज्ञात चोर सूने घर का ताला तोड़ कर एक मोबाइल एवं दस हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी दिनेश पुत्र रामशरण शर्मा निवासी गोविन्द नगर भिण्ड पुलिस को बताया कि गत 12 जून को वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था। जब वह गत दिवस बापिल लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और बैठक में रखा एमआई कंपनी का छह हजार रुपए कीमती मोबाइल एवं दस हजार रुपए नगदी गायब थे। जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।