तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 13 जुलाई। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जारेट में ट्रेक्टर से खेत जोत रहे चालक पर तीन आरोपियो ने बंदूक से हवाई फायर कर दिए। जिसमें चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 336, 427, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सरनाम सिंह पुत्र रामदयाल राजपूत उम्र 78 वर्ष निवासी ग्राम जारेट मौ ने पुलिस को बताया कि उसका चालक ध्यानेन्द्र सिंह यादव सोमवार की दोपहर में उसका कुआ वाला खेत जोत रहा था, तभी आरोपीगण धर्मेन्द्र राजपूत, रामवीर एवं करू राजपूत निवासी ग्राम जारेट ने उसे खेत जोतने रोका जब उसने कहा कि यह बात मालिक से जाकर कहो तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उस पर बंदूक से फायरिंग कर दी। जिसमें चालक का जीवन संकट में पड़ गया। किंतु ट्रेक्टर में कई जगह गोलियां लगने से उसमें छेद हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।