स्थाई पात्रता पर्ची हेतु दस्तावेज जमा कराएं

सीईओ जनपद एवं सीएमओ नपा को कलेक्टर ने दिए निर्देश

भिण्ड, 13 जुलाई। कोविड-19 की लॉकडाउन अवधि में छूटे हुए गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हितग्राहियों से पात्रता संबंधी घोषणा पत्र के आधार पर अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की गई हंै। उक्त परिवारों को माह जुलाई 2021 तक खाद्यान्न वितरण किया जाना है।
इन परिवारों को स्थाई पात्रता पर्ची जारी करने हेतु पात्रता संबंधी दस्तावेज एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर 31 अगस्त तक स्थानीय निकाय में जमा कराने थे परंतु जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/ मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा आज तक उक्त कार्रवाई प्रारंभ नहीं की गई है। कलेक्टर ने जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/ नगर परिषद से कहा है कि इन परिवारों को स्थाई पात्रता पर्ची जारी करने हेतु निम्नानुसार कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करें। अस्थाई पात्रता पर्ची धारी परिवारों को पात्रता संबंधी दस्तावेज एवं आधार नंबर स्थानीय निकाय को उपलब्ध कराने हेतु वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव की ड्यूटी संबंधित उचित मूल्य दुकान पर लगाई जाए तथा हितग्राहियों के दस्तावेज एवं आधार नंबर एकत्रित कर एम-राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज किए जाएं। दस्तावेज एवं आधार नंबर उपलब्ध कराने हेतु हितग्राही के मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी एनआईसी द्वारा सूचित किया जा रहा है। स्थानीय निकाय स्तर से भी हितग्राहियों को दस्तावेज एवं आधार नंबर उपलब्ध कराए जाने हेतु दूरभाष पर अवगत कराया जाए। स्थानीय निकाय एवं सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा उक्त परिवारों के सत्यापन एवं पात्रता पर्ची जारी करने अनुसंशा स्वीकृति की कार्रवाई की जाए। स्वीकृति उपरांत जारी स्थाई पात्रता पर्ची हितग्राही को उपलब्ध करायी जाए। उक्त कार्रवाई 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाए ताकि इन परिवारों को माह अगस्त से अस्थाई पात्रता पर्ची पर नियमित राशन सामग्री का वितरण किया जा सके।