शिक्षकों एवं एनएसएस के छात्रों ने पौधारोपण कर मनाया विश्व जनसंख्या दिवस
भिण्ड, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस पर शा. उत्कृष्ट उमा विद्यालय क्र.एक में छात्रों एवं शिक्षकों ने पौधारोपण किया और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई। पौधारोपण के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य पीएस चौहान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, मुख्य वक्ता पर्यावरणविद प्रो. इकबाल अली, विशिष्ट अतिथि कवि कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, एडीपीसी सत्यभान सिंह भदौरिया, बीईओ उमेश सिंह भदौरिया, बीआरसीसी सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, बीएसी संदीप सिंह एवं रासेयो प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर मौजूद थे।
मुख्य वक्ता प्रो. इकबाल अली ने कहा कि आज देशभर में प्रदूषण की स्थिति है। बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण ही धरती पर दिनोदिन अधिक प्रदूषण फैलता जा रहा है, जो गंभीर चिंता का विषय है, इस पर हमें नियंत्रण करना होगा। प्राचार्य पीएस चौहानने कहा कि जनसंख्या अभिशाप और वरदान दोनों हैं, अगर हम सोच समझकर निर्णय लें तो सभी कार्य सही हो सकते हैं।
मुख्य अतिथि शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि हमारा भारत युवाओं का देश है, युवा वर्ग स्वयं संकल्पित होकर जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जनसंख्या विस्फोट के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत कर सकते हैं। बीआरसीसी सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि जनसंख्या का सीधा संबंध शिक्षा और स्वास्थ्य है, शिक्षित होकर समस्या से निजात पा सकते हैं। संगोष्ठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश सिंह भदौरिया, एडीपीसी सत्यभान सिंह भदौरिया, संदीप सिंह कुशवाह सहित छात्र संजयदत्त शर्मा, रानू चौधरी, निशांत जादौन, प्रियंका, खुशी जैन, उदय प्रजापति, पुष्पा यादव एवं स्वप्निल शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे एनएसएस प्रभारी धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि 11 जुलाई 1989 को पहली बार यूनाइटेड नेशंस में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। तब से हर वर्ष 11 जुलाई को दुनियाभर में यह दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनियाभर में बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरुक करना है। शिक्षित होकर हम परिवार नियोजन और बर्थ कंट्रोल जैसे तरीकों को अपनाकर जनसंख्या विस्फोट को रोक सकते हैं। भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया में सातवें नंबर पर और जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है। बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण लोग रोजगार, आवास तथा खाने पीने जैसी विकट समस्याओं से जूझ रहे है तथा लाखों लोगों की मौत हर वर्ष सिर्फ भुखमरी के कारण हो जाती है। लोगों को जागरुक करके ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को विश्वविद्यालय से प्राप्त एनएसएस के ए सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। अभिषेक शाक्य, हरिओम वर्मा, अभिनेन्द्र सेंगर शिवप्रताप राजावत, प्रियंका बघेल, आरती भदौरिया, प्रियंका भदौरिया और शिवकुमार वर्मा को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान विशाल शर्मा, अंशिका जैन, ऋतु शर्मा, साक्षी राजावत, निकेता, कीर्ति, राधा श्रीवास, नीरज, पंकज, प्राची, शिवांशी, रिया भदौरिया, शाहरुख खान सहित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन और आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने किया।
फोटो 11 बीएचडी-07, 08