रौन थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 04 अप्रैल। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत नौधा रोड पर कुएं के पासे से पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को लगभग छह लाख रुपए कीमती स्मैके एवं मोटर साइकिल सहित धरदबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.64/22 धारा 8बी/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार रौन थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने रविवार की रात्रि में मुखबिर तंत्र की सूचना पर से अमर सिंह के कुए के पास नौधा रोड से आरोपी सुरेन्द्र उर्फ राजू पुत्र मंगल प्रसाद जाटव उम्र 33 साल निवासी मोहनपुरा थाना लहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 60 ग्राम स्मैक कीमत लगभग छह लाख रुपए एवं हीरो सीडी एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी. 8401 कीमत लगभग 40 हजार रुपए की बरामद की है।