दंदरौआ में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज

भिण्ड, 04 अप्रैल। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम में मंगलवार पांच अप्रैल को श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास जी महाराज के सानिध्य में फोर्ट केयर संस्थान द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मस्तिष्क एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ ,टीवी एवं छाती रोग विशेषज्ञ एवं दमा श्वांस संबंधी रोग, हड्डी रोग, किडनी रोग, गैस और आंतों के रोग से संबंधित समस्याओं की जांच, सीने में भारीपन, दर्द, जकडऩ संबंधी रोग, किडनी में स्टोन, मल मूत्र संबंधित, मुंह में दांत रोग संबंधित, लकवा, घुटनों का दर्द आदि के परामर्श एवं निदान करने के लिए ऋषीश्वर मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर से आकर डॉक्टरों की टीम शिविर में मरीजों को देखेगी।

फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ

गोहद। नगर पालिका गोहद की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण-2022 की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसमें कार्यक्रम के अनुसार चार से 11 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक दावा आपत्ति केन्द्रों पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी, प्रत्येक नागरिक नाम जुड़वाने संशोधन कराने एवं विलोपित कराने हेतु समय सीमा में दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका परिषद गोहद शुभम शर्मा ने दी है।