भिण्ड, 10 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि प्राय: यह देखने में आ रहा है कि जिला अधिकारियों एवं कार्यालयीन लिपिकों द्वारा मेरे समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली अति-आवश्यक नस्तियां कार्यालय अधीक्षक के यहां पर दर्ज कराकर स्वयं सीधे मेरे समक्ष प्रस्तुत करते है एवं मेरे उपस्थित न होने पर अपने कार्यालय एवं शाखा में ले जाते हंै। अधीक्षक कार्यालय में जमा नहीं की जाती है, यह कार्य प्रणाली उचित नहीं है।
कलेक्टर ने डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि मेरे समक्ष प्रस्तुत होने वाली नस्तियां अधीक्षक कार्यालय में संधारित पंजी पर दर्ज होकर अधीक्षक के माध्यम से प्रस्तुत की जाएं। जो फाईल अत्यंत महत्वपूर्ण है, वे फाईले अधीक्षक के यहां संधारित पंजी पर दर्ज कराकर स्वयं सीधे मेरे समक्ष प्रस्तुत कर सकते हंै एवं मेरे उपस्थित न होने पर पुन: वे फाईल अधीक्षक कार्यालय में जमा करेंगे। यदि कोई अधिकारी एवं शाखा लिपिक उक्त फाईल अपने पास रखता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।