विद्या भारती के पूर्णकालिक एवं प्रधानाचार्य बंधुओं ने पचमढ़ी में किया शैक्षिक भ्रमण

भिण्ड, 03 अप्रैल। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित प्रधानाचार्य, प्राचार्य, पूर्णकालिक प्रांतीय योजना बैठक गोविन्द नगर में आयोजित की गई है।


भिण्ड जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कार्यकत्र्ताओं ने मटकुली से यात्रा प्रारंभ की। पचमढ़ी भ्रमण में बड़े महादेव मन्दिर, पांडव गुफा, झील, गुप्त महादेव, जटाशंकर, राजेन्द्र गिरि आदि प्राकृतिक एवं एतिहासिक महत्व के स्थानों का भ्रमण कर मन प्रसन्न हो गया।


गर्मी की तपती धूप में यहां घूमकर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत आनंद आया। पचमढ़ी भ्रमण के पश्चात हम सभी बंधुजन मटकुली, पिपरिया, बनखेड़ी होते हुए शाम को बैठक स्थल सरस्वती शिशु मन्दिर गोविन्द नगर जिला नर्मदापुरम पहुंचे, जहां चार से छह अप्रैल तक प्रांतीय बैठक में रहेंगे।