धनवंतरी कॉम्पलेक्स की दुकानों एवं निवास का किराया शीघ्र जमा कराएं

धनवंतरी परिसर में स्थित दुकान एवं आवास आवंटियों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 26 मार्च। कलेक्टरकी अध्यक्षता में धनवंतरी व्यवसायिक परिसर में स्थित दुकान एवं आवास आवंटियों की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बैठक में धनवंतरी व्यवसयिक परिसर में स्थित दुकान एवं आवास आवंटियों को कहां की दुकान एवं आवास के बकाया किराए की राशि का सभी आवंटी समय से भुगतान करें अन्यथा सीलिंग सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिए की सभी आवंटी पंजीयक कार्यालय में अपनी आवंटित दुकान एवं आवास का रेजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराए एवं जो जुर्मान है उसका भुगतान करें। अन्यथा सीलिंग एवं कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में धनवंतरी व्यवसायिक परिसर हेतु वेलफेयर सोसाइटी के गठन संबंधी चर्चा की गई। इसके साथ परिसर की रंगाई, पुताई मरम्मत एवं अन्य कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग को एजेंसी निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आवंटियों से अन्य विषयों पर चर्चा की साथ ही उनके सुझाव भी सुने गए।