बैठक आयोजित कर कोरोना के प्रति किया जागरूक

भिण्ड, 17 मार्च। गोहद निकाय क्षेत्र के वार्ड क्र.नौ के अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केन्द्र पर मॉडलीज के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन टीम द्वारा वार्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पार्षद मोहन संघई, वार्ड के सदस्य प्रभावशाली लोग उपस्थित रहे।
बैठक में पार्षद ने लोगों को बताया कि कोरोना से बचने के लिए हमें समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए और दूरी बनाकर रखना, मास्क लगाना एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें, जिससे हमारी बीमारी से लडऩे की क्षमता मजबूत रहे। सेव द चिल्ड्रन की टीम द्वारा टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरुक किया, जिसमें लोगों की बातों को सुना और उनकी अफवाह को समझा और उनका निवारण किया। साथ ही लोगों वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती रमा शर्मा, परियोजना समन्वयक जाकिर खान, रेखा भदौरिया, श्रीमती तमन्ना त्रिवेदिया, जितेन्द्र माहौर, शिवम सिकरवार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।