भिण्ड, 05 जुलाई। भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंर्तगत सोमवार को मंगल भवन नगर पालिका प्रांगण भिण्ड में जरूरतमंदों एवं साधु संतों को भोजन कराया गया। इस सेवा कार्य में सदस्यों ने अपने हाथों से भोजन परोसा एवं थाली भी धोईं। आज शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार मुकेश मिश्रा एवं दीपक चौधरी का जन्मदिन को भी परिषद ने सनातन संस्कृति से मनाया। परिषद की परंपरा अनुसार इष्टदेव के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर भाविप के प्रांतीय संयोजक श्रवण पाठक, शाखा अध्यक्ष कमलेश सेंथिया, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह कुशवाह, धीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामवीर परिहार, मनोज दीक्षित, सुरेश बरुआ, गणेश भारद्वाज, परानिधेश भारद्वाज, अनिल भारद्वाज, गिरिराज पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।