जिले में 226 हितग्राहियों के घरों का भूमिपूजन एवं 236 हितग्राहियों के घरों का हुआ ग्रह प्रवेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को राशि अंतरित 
भिण्ड जिले के मेहगांव की श्रीमती गंगाबाई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बातचीत

भिण्ड, 23 फरवरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे, अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र मिंटो हॉल भोपाल से भिण्ड जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 226 हितग्राहियों के घरों का भूमिपूजन एवं 236 हितग्राहियों के घरों का गृहप्रवेश वर्चुअल माध्यम से किया। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा हितग्राहियों को आवास निर्माण की प्रथम किस्त के रूप में एक लाख रुपए के मान से राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अंर्तगत हितग्राही भिण्ड जिले के मेहगांव की श्रीमती गंगाबाई से बातचीत की गई।


मेहगांव में आयोजित कार्यक्रम में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर आरए प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, श्रीमती ममता भदौरिया सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे।

पक्का मकान-सबका सपना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक पक्का मकान हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है

मुख्यमंत्री चौहान को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी भिण्ड जिले के मेहगांव की हितग्राही श्रीमती गंगाबाई से बातचीत की।गंगाबाई ने आवास के लिए मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया।

कई सालों से कच्चे मकान में रहती थीं, अब होगा पक्का मकान

भिण्ड जिले के मेहगांव की हितग्राही श्रीमती गंगाबाई ने बताया कि वे बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहती थीं। पक्का मकान उनके लिए एक सपना ही था। आज उन्हें पक्का मकान बनाने के लिए राशि मिल गई है, जिससे वे बहुत खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके कच्चे मकान में बरसात का पानी टपकता था और वे बहुत परेशान थीं। प्रधानमंत्री आवास के रूप में उन्हें बड़ी सौगात मिली है।