गोहद, 05 जुलाई। मप्र नर्सेज एसोसिएशन द्वारा अपनी उचित मांगों को लेकर आंदोलन जारी है। नर्स हमेशा से ही अपने कार्य क्षेत्र में कर्मशील तथा अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सजग रही हैं। इन मूल्यों को लेकर प्रगतिशील रेडियोग्राफर संघ मप्र के चंबल संभागीय अध्यक्ष रवि जोशी द्वारा नर्सेज एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रीना यादव को समर्थन पत्र देते हुए नर्सेज की जायज मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन में समर्थन दिया। साथ ही उनके साथ हो रहे अन्याय का विरोध किया, जिसमें प्रगतिशील रेडियोग्राफर्स संघ ने मप्र सरकार से आग्रह किया है कि वह नर्सेज आंदोलन की न्याय संगत मांगों को सुने और जल्द से जल्द उनका निराकरण करते हुए आंदोलन को समाप्ति की ओर ले जाएं।