कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर पर बैठक आज

भिण्ड, 19 फरवरी। श्री कुण्डेश्वर महादेव उदासीन आश्रम सिटी कोतवाली के सामने भिण्ड 20 फरवरी रविवार को दोपहर एक बजे कावडिय़ों के निमित्त समस्त कुण्डेश्वर महादेव के भक्त मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया है। यह जानकारी मन्दिर के व्यवस्थापक निर्माण लखन दास महाराज ने दी।

मां संकटा देवी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन कल से

दबोह। नगर दबोह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां संकटा देवी के जन्मोत्सव पर सभी भक्त प्रेमियों के सहयोग से शंकर जी मन्दिर प्रांगण (पुरानी हाट) दबोह में 21 से 28 फरवरी तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस भागवत ज्ञान यज्ञ में पारीक्षत के रूप में राम जानकी मन्दिर के पुजारी व व्याख्याता भरत तिवारी के पिता रामशरण तिवारी को बनाया गया है। तो वहीं इस महाभागवत में कथा का पं. रमाकांत व्यास महाराज (रावतपुरा धाम) के मुखारबिंद से अमृत की वर्षा होगी। इस महा यज्ञ की कलश यात्रा 21 फरवरी सोमवार को सुबह 11 बजे मां रणकौशला देवी मन्दिर से भर कर मां संकटा के दरबार में पहुंचेगी। समिति के सदस्त हाकिम चौधरी ने 21 फरवरी को होने जा रही इस कलश यात्रा में सभी माताओं-बहिनों के साथ-साथ नगर के धर्म प्रेमी बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।