गोरमी के योगेश सिंह वेब सीरीज ‘शुभ मंगल में दंगल’ में आएंगे नजर

भिण्ड, 19 फरवरी। चंबल क्षेत्र शुरुआत से ही किसी न किसी कारणवश राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय रहा है। शुरुआत दौर में यहां पर डकैत समस्या विकराल रूप से थी जो कि अब समाप्त हो चुकी है। वर्तमान में इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी ने अपने साहस एवं सोच को विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों मे जैसा कि सिविल सर्विसेज, मप्र पुलिस, भारतीय थल सेना, जल सेना, वायु सेना, इसके अलावा अन्य क्षेत्र फिल्म जगत में भी नाम रोशन किया है।


भिण्ड जिले के गोरमी निवासी सुरेश सिंह कुशवाह के जेष्ठ पुत्र योगेश सिंह कुशवाह ने वेब सीरीज (शुभ मंगल में दंगल) में कार्य करने का मौका मिला है। चूंकि मध्यवर्गीय परिवार के होने के बावजूद भी अपने साहस में कमी ना आने दी। उसी का परिणाम है कि बॉलीवुड की वेब सीरीज में अपना नाम दर्ज कराया। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए योगेश ने प्रारंभिक अवस्था में काफी कठिन परिश्रम किया और ऐसी अनेक उपलब्धियां प्राप्ति कि जो कि अपने आप में एक महानतम कार्य। जोकि क्रमश: मिस्टर इंडिया फस्र्ट रनर अप, इंडिया टॉप मॉडल इन जजमेंट, एशियन फैशन वीक शो टॉपर, विलेजा इंटर नेशनल फैशन एज शो टॉपर, विलेजा इंटर नेशनल फैशन शो इन बेस्ट कोरोग्राफी अवार्ड प्राप्त किया है। निश्चित रूप से भिण्ड जिले की तपोभूमि पर एक नव रोशनी की शुरुआत हो चुकी है। जिसने अपने प्रकाश से समूचे भारत को एक सकारात्मक सोच के लिए अग्रसर किया। आओ सभी मिलकर योगेश का उत्साहवर्धन करते हैं। ईश्वर से आराधना करें कि भिण्ड जिले का यह बालक दिन प्रतिदिन बॉलीवुड मे अपने गांव, जिला एवं संभाग का नाम रोशन करे।