संत रविदास जयंती पर सशिमं विद्यालयों में हुए आयोजन

भिण्ड, 16 फरवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सभी सरस्वती शिशु एवं विद्या मन्दिर विद्यालयों में बुधवार को संत रविदास जयंती पर विविध आयोजन किए गए।


विद्या भारतीय के जिला प्रमुख राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संत रविदास की जयंती पर समरसता गोष्ठी, सहभोज, वृद्ध जन सम्मान, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि संत रविदास कहते हैं कि जाति भेद मिथ्या है, सभी का प्रभु एक है तो यह जातिभेद जन्म से क्यों आ गया? उन्होंने कहा कि जीव कै जाति वरन कुल नाहीं, जातिभेद है जग मूरखाई। नीति-स्मृति-शास्त सब गावें, जातिभेद शठ मूढ़ बतावें। सामाजिक समरसता के पुरोधा संत रविदास का जीवन आध्यात्मिक साधना, चरित्र बल तथा विनयशील स्वभाव का था। ऐसे सामाजिक संतों से हम सबको प्रेरणा लेकर समाज उत्थान के लिए अहर्निश कार्य करना चाहिए। सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य परिवार संयोजक मण्डल पूर्व छात्रों एवं नगर ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।