स्काउट गाइड ने मनाई शिरोमणि संत रविदास की जयंती

भिण्ड, 16 फरवरी। भारत स्काउट एवं गाइड मप्र जिला संघ भिण्ड द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती का आयोजन अशासकीय बाबा कान्वेंट स्कूल भीम नगर में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला संगठन आयुक्त स्काउट अतिबल सिंह, समाज सेवक रामस्वरूप दादोरिया, स्कूल के संचालक दिनेश पवैया, सह जिला सचिव अमर सिंह विमल, जनपद सदस्य रणवीर सिंह, पार्षद सुनील कौशल, कमलेश गर्ग, विनोद अर्गल आदि उपस्थित रहे। साथ ही 50 स्काउट गाइड रोवर रेंजर और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। संचालन रामकेशव राठौर ने किया। कार्यक्रम की सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने संचालक मण्डल को बधाई दी।

महुरी का पुरा में मनी संत रविदास की जयंती

भिण्ड। ग्राम महुरी का पुरा में संत शिरोमणि भक्त रविदास जी की जयंती मनाई गई। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह बिजोरिया ने की। मुख्य वक्ता डॉ. दिलीप सिंह भदौरिया (डॉ. श्याम) ने संत रविदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य वक्ता दिलीप सिंह भदौरिया ने संतजी जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी ऐसे संत थे जिन्होंने अपनी संस्कृति को बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आपस में जोड़ा, हिन्दू धर्म के प्रत्येक समुदाय के लोगों के बीच आपसी प्रेम, सौहार्द और सेवाभाव को जगाया था। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, युवा एवं मातृशक्ति ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। संघ परिवार से जनक सिंह जाटव उपस्थित रहे। मंच संचालन जितेन्द्र सिंह जाटव एवं आभार मंगल सिंह ने व्यक्त किया।