वार्ड 11 में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड, 12 फरवरी। वार्ड क्र.11 मेहगांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन आचार्य सत्यम दुबे शास्त्री ने समझाया कि किस प्रकार समुद्र मंथन से विष निकला और उसका पान शिवजी ने किया। आज हम सबकी जिह्वा में ही विष और अमृत है। उन्होंने राम जन्म की बहुत सुंदर कथा श्रवण कराई, जिसमें श्रोताओं को समझाया कि रामायण हमें त्याग सिखाती हैं, सीता जी का त्याग, उर्मिला का त्याग, लक्ष्मण का त्याग, भरत का त्याग अपने पथ और धर्म पर रहकर सबने अपना-अपना कर्तव्य निभाया। कथा में शास्त्री जी ने यदुवंश का वर्णन कराया और भगवान कृष्णचंद्र का जन्म हर्षोल्लास से मनाया। जिससे श्रोताओं में आनंद मंगल उमड़ रहा हैं।