संगठित समाज ही हर समस्या का समाधान है : नायक

पीपरी गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन

भिण्ड, 12 फरवरी। दबोह क्षेत्र के पीपरी गांव में युवाओं द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया। जिसमें गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी युवाओं ने चर्चा की।
युवा चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गांव व क्षेत्र का विकास करा सकती है, आज-कल जो महापुरुषों के नाम पर जाति के नाम पर जो माहौल को खराब किया जा रहा है, वह देश विरोधियों का एक षड्यंत्र है, इससे हमें बचना होगा, एक रहना होगा, हम सब एक हैं। उन्होंने शराब के विषय में कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है, शराब के विरुद्ध युद्ध में आप सब की जरूरत है। शराब मुक्त गांव से ही शराबमुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहने की जरूरत है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजवीर बघेल ने कहा कि गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है, जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है। पत्रकार दिलीप नायक ने ग्रामवासियों को एकजुट रहकर ग्राम विकास के लिए कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में तीस सदस्य ग्राम सुधार समिति का निर्माण किया गया।
चौपाल में विकास राठौर, मोनू खेमरिया, आलोक सविता, विवेक मुदगिल, रामकिशन पाल, हरगोविंद सविता, किशोरी पाल, सुगर सिंह पाल, लखन रजक, रविन्द्र पाल, राजवीर पाल, रुस्तम पाल, बबलू पाल, भूरे विश्वकर्मा, भूपेन्द्र पाल, शैलेन्द्र पाल, रामलखन मुदगिल, रामसरण प्रजापति, सोनू पाल, राकेश परिहार, सत्यम खेमरिया, बारकभान पाल, मानसिंह पाल, नरेश विश्वकर्मा, कमल पाल, अनीश पाल, सोनू सेन, विकाश रजक, साहब सिंह, कुंअर सिंह, सुदामा प्रजापति, समसाप प्रजापति, छकीलाल प्रजापति, भल्लू प्रजापति, अखिलेश पाल, भगवानदास वंशकार, कैलाश सविता, नवाब दोहरे, विश्राम पाल, सुरतान पाल, किशोरी पाल, हरनाम राठौर, बृजेश परिहार, मौसम पाल, सचिन विश्वकर्मा, कल्याण पाल, कमलेश पाल, हरिशंकर पाल, योगेन्द्र पाल, ज्ञानसिंह पाल, दिलीप सेन, अमरीश मुदगल, सुरवीर पाल, अंकित पाल, ग्याशी प्रजापति आदि उपस्थित रहे।