माकपा का अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

भिण्ड, 12 फरवरी। भारत की जनवादी नौजवान सभा और माकपा नेताओं द्वारा गोहद में अनिश्चितकालीन ‘घेरा डालो डेरा डालो’ आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन के दौरान कई मांग रखी गई हैं, जिसमें कब्रिस्तान में पडे गोबर पशुओं को हटाकर ट्रैक्टर ट्राली हटवाई जाए, कब्रस्तान में फैलने वाला पानी निकाला जाए, वार्डों में शिविर लगाकर बीपीएल राशनकार्ड बनाने एवं पेंशन को स्वीकृत कर पेंशन दी जाए, जिन पर जमीन नहीं है उन्हें जगह देकर आवास दिए जाएं, खाद्यान्न पर्ची लगाकर जितने सदस्य हैं उतनों को खाद्यान्न दिया जाए, नगर के सभी वार्डों में जहां सार्वजनिक शौचालय हैं उनकी सफाई कराकर सुचारू रूप से संचालित कराई जाएं, वार्डों में सफाई कराई जाए, जिन गरीब लड़कियों की शादी हुई है उनके भुगतान समय पर कराए जाएं, समग्र आईडी आदि जैसे कार्यों के लिए जो लोग नगर पालिका के चक्कर लगाते हैं उनकी समस्याओं को हल किया जाए आदि कई समस्याओं को लेकर माकपा और जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ता गुरुवार से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। जो कि दिन रात एक ही जगह पर बैठे हैं, धरना स्थल पर ही भोजन एवं विश्राम व्यवस्था की गई है। माकपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक समस्याओं का हल नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन नगर पालिका कार्यालय के सामने ही जारी रहेगा।