ढाई किलो गांजा सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 08 फरवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत मंगदपुरा नहर की पुलिया के पास भिण्ड से पुलिस ने लगभग ढाई किलो गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात्रि में देहात थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मंगदपुरा नहर की पुलिया के पास भिण्ड में एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलने में तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से लगभग ढाई किलो गांजा बरामद कर जब्ती पंचनामा तैयार किया गया। पूछाताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नागेन्द्र उर्फ छोटू भदौरिया पुत्र सुरेश सिंह भदौरिया उम्र 38 साल निवासी संतोष नगर, बीटीआई रोड भिण्ड बताया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।