सिंध नदी में दूसरे दिन भी चला रेस्क्यू, किन्तु नहीं मिले बच्चे

नदी पार से भण्डारा खाकर लौट रहे थे लोग, नाव में भरने लगा था पानी

भिण्ड, 29 जनवरी। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के हिलगवां गांव के नदी पार से भण्डारा खाकर लौट रहे एक दर्जन लोगों से भरी नाव टेहनगुर गांव के पास सिंध नदी में डूब गई। हालांकि 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन दो लोगों के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।
शुक्रवार की देर शाम हिलगवां गांव के लोग भण्डारा खाने के लिए नदी के दूसरी ओर गए हुए थे। भण्डारा खाने के बाद 12 लोग एक छोटी सी नाव में सवार होकर सिंध नदी पार कर रहे थे। इसी दरम्यान नाव में पानी भर गया और सभी लोगों के साथ नाव नदी में डूब गई। इनमें से 10 लोगों को बचा लिया गया। लेकिन एक 13 साल का लड़का ओम और 16 वर्षीय लड़की पार्वती नदी के पानी में डूब गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम द्वारा आधी रात तक रेस्क्यू चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस मौके पर कलेक्टर, एएसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर, भी पहुंच गए थे। शनिवार को भी रेस्क्यू चलाया गया लेकिन जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक उन दोनों का कोई पता नहीं चल सका।