चेकिंग की खबर लगते ही कुछ दुकानदार दुकानें बंद करके भागे
भिण्ड, 29 जनवरी। अबकारी, खाद्य एवं पुलिस विभाग ने शनिवार को फूफ में मेडिकल की दुकानों पर संयुक्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में सभी मेडिकल दुकानों के लाइसेंसों को चेक किया गया और सभी मालिकों को स्प्रिट और नींद की गोलियां ना रखने की हिदायत दी गई। चेकिंग में किसी भी मेडिकल दुकान पर कोई चालनी कार्रवाई नहीं की गई, मेडिकल मालिकों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
फूफ में चेकिंग के दौरान कुछ मेडिकल मालिक अपनी दुकानों को कार्रवाई के डर से बंद करके भाग गए। जो मेडिकल बंद पाए गए उन पर आबकारी विभाग और फूड विभाग ने नोटिस जारी करके शील कर दिए। इस कार्रवाई में अटेर एसडीओपी सुरेन्द्र सिंह तोमर, फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी, फूड सेफ्टी ऑफिसर अवनीश गुप्ता एवं रीना सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।