जिला स्तरीय आनंद उत्सव का कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 28 जनवरी। जिला स्तरीय आनंद उत्सव कार्यक्रम शासकीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम एमजेएस में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एवं आनंदम नोडल अधिकारी प्रवीण कुमार फुलपगारे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ एके जैन, डिप्टी कमांडेंट 17 बटालिय उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र भारती, तहसीलदार श्रीमती ममता शाक्य, जन अभियान परिषद से जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, समाजसेवी दानवीर दीक्षित, एमजेएस महाविद्यालय से श्रीमती प्रभात तिवारी, प्रो. आरए शर्मा, प्रो. रविकांत, समाजसेवी उपस्थित रहे। मंच संचालन व्याख्याता धीरज सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम आयोजक आनंद विभाग के जिला समन्वयक एवं खेल तथा युवा कल्याण विभाग के जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज द्वारा अतिथियों का बेच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पुरुष और महिलाएं को खेलों के महत्व के बारे में बिस्तार से बताया साथ ही उन्होंने खेलों को जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल को प्रतियोगिता नहीं समझें बल्कि खेल का आनंद उठाएं। हमें हर चीज से आनंद ढूंढना चाहिए, हम सभी का जीवन चार्ट 70 से 80 वर्ष तक है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने जीवन में आनंद ढूढें और हम सभी लोग अपना जीवन आनंद से जिएं। इसी कड़ी में आगे सरस्वती ग्रुप द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात स्वागत गान उपरांत मप्र गान के बाद नृत्य, भजन और भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल गतिविधियां चलती रहीं। नोडल अधिकारी एडीएम प्रवीण फुलपगारे ने आयोजन की जानकारी में बताया कि यह कार्यक्रम 14 से 28 जनवरी तक विभिन्न विभिन्न ग्राम पंचायतों में चला, इसमें जिले के अंदर 141 क्लस्टर बनाए गए थे।
आनंदम विभाग के जिला समन्वयक संजय पंकज ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं कलेक्टर द्वारा सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों पुरुष और महिलाओं सभी को प्रमाण पत्र एवं शील्ड और मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के वॉलेंटियर्स एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर उनका भी हौसला अफजाई किया गया। आयोजन को सफल बनाने में प्रमोद गुप्ता, राजा मदारिया, बादशाह सिंह गुर्जर, विष्णु त्रिपाठी, नीरज बघेल, अनिल, रवि धाकड़, राहुल राजपूत अनिल माझी की विशेष भूमिका रही। आभार प्रदर्शन आनंद विभाग के जिला समन्वयक संजय पंकज ने किया।