कट्टे की नोक पर दंपत्ति को लूटने वाला एक आरोपी दबोचा

मिहोना पुलिस ने चंद घण्टों में किया लूट का खुलासा
आरोपी के कब्जे से लूटा गया मशरूका, बाईक एवं कट्टा बरामद

भिण्ड, 20 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान निर्देशन में मिहोना थाना पुलिस ने मछण्ड स्थित महावीर गंज की पुलिया के पास गुरूवार को अपरान्ह एक दंपत्ति से कट्टा अड़ाकर नगदी, जेबरात, बाइक एवं मोबाइल फोन लूट की घटना का चंद घण्टों में खुलाशा कर लूट के आरोपियों को बाइक व सामग्री के साथ धर दबोचा।
मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी शिवराज पुत्र श्रीराम बघेल निवासी सरकारी अस्पताल ने गुरूवार की दोपहर में थाने आकर अपने साथ हुई लूट की बारदात से अवगत कराते हुए बताया कि मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ बाइक से अपनी ससुराल ग्राम नौंधा थाना रौन जा रहा था, जो घटना स्थल ग्राम पड़ोहन का पुरा के पास महावीरगंज की पुलिया पर पहुंचे ही थे कि तीन अज्ञात लुटेरे जो पल्सर बाइक से आकर मेरे कनपटी पर कट्टा अड़ाकर जेवर, पर्स, मेरी बाइक को लूटकर भाग गए। मिहोना पुलिस तत्काल अलर्ट हुई और चारों तरफ मुखबिर सक्रिय करते हुए तलाश शुरू कर दी तथा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.08/22 धारा 392, 34 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
लूट के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी अवनीश बंसल के निर्देशन में मिहोना पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु जुट गई, तभी मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध लुटेरे को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की गई तो, उसने सारा राज ताश की पत्तों की तरह उगल दिया, उसने स्वीकार करते हुए बताया कि हम दो अन्य साथियों के साथ इस लूट की घटना को अंजाम दिया है, आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ पर्स एवं नगदी तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल क्र. जी.जे.01 एन.ए.0966 तथा एक 315 बोर का कट्टा मय जिंदा राउण्ड के जब्त किया। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया तथा पुलिस रिमाण्ड पर लेकर अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी। एवं अन्य दोनों लुटेरों के ठिकानों पर मिहोना पुलिस लगातार दविश दे रही है।
लुटेरों को दबोचने में मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी, उपनिरीक्षक कमलकांत दुबे, सउनि राजकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक राजेश, शैलेन्द्र, शशांक दुबे, जितेन्द्र, धर्मेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।