भाजयुमो ने किया रक्तदान और मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण

भिण्ड, 15 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर भारतीय जनता युवा मोर्चा के सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल परिषद भिण्ड में मोर्चा के 12 कार्यकर्ताओं द्वारा 12 यूनिट रक्तदान किया गया और सदर बाजार, परेड चौराहे पर मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी उपेन्द्र शर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी सरजन नरवरिया और सौरभ जैन थे। सभी रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कहा कि भाजपा की विचारधारा सेवा ही संगठन की रही है कार्यकर्ताओं ने पहले भी रक्त दान देकर जनसेवा भाव का कार्य किया।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रिंस दुबे, सुभाष मण्डल अध्यक्ष टीपू भदौरिया, महाराणा प्रताप मण्डल अध्यक्ष शेरू पचौरी, जिला महामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, जिला महामंत्री अनिल सिंह कुशवाह, जिला मंत्री रक्षपाल सिंह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष अशफाक खान, भाजपा नेता धर्मेन्द्र तिवारी, युवा नेता अमित चौधरी, वैभव चतुर्वेदी, अतिराज नरवरिया, मोनू नरवरिया, प्रतीक पांडेय, अजीत शर्मा, विजय बरुआ, अभि नारोलिया एवं आदि युवामोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।