भिण्ड, 13 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊमरी पुलिस ने राजावत फिलिंग सेंटर से चोरी किया गया ट्रांसफार्मर सहित कमाण्डर जीप सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिन 12 जनवरी को फरियादी हरवीर सिंह यादव निवासी ऊमरी ने थाने में आकर शिकायती आवेदन दिया जिसमें उल्लेख किया कि में राजावत फिलिंग सेंटर ऊमरी पर गार्ड की नौकरी करता हूं, तीन-चार जनवरी की दरम्यानि रात्रि को में करीब 12.30 बजे के लगभग खड़े होकर टॉर्च से चारों तरफ नजर फैलाई तो उक्त जगह पर रखा ट्रांसफार्मर नहीं दिखा, जिसकी मैंने खोजबीन की तो टोल प्लाजा की तरफ उसका तेल फैला हुआ कुछ सबूत मिले, उसकी खोजबीन लगातार अपने स्तर पर करता रहा लेकिन नहीं मिलने पर शिकायती आवेदन थाने में दिया, जिस पर ऊमरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.11/2022 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस विवेचना में जुटी तो उक्त दिनांक को टोल प्लाजा के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए तो संदिग्ध स्थिति में कमाण्डर जीप क्र. एम.पी.06 बी.6217 का आना जाना बार-बार दिखा, उक्त गाड़ी के संबंध में जानकारी जुटाकर उक्त व्यक्ति से पुलिस ने अपने खुफिया अंदाज में पूछताछ की तो उसने सारा राज ताश की पत्तों की तरह उगल दिया और अपना जुर्म कबूल करते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को कमाण्डर जीप में ले जाना स्वीकार किया। आरोपी को ऊमरी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपी को पकडऩे में ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर, सउनि लोकेन्द्र सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक उमरदराज खान, आशीष तिवारी, मनोज सिंह, आरक्षक राहुल तोमर, योगेन्द्र की विशेष भूमिका रही।