– ताला तोड़कर घर में घुसे अज्ञात चोर
भिण्ड, 07 नवम्बर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरेन्द्र नगर में बीती रात चोरों ने एक रिटायर्ड शिक्षक के घर को निशाना बनाया। ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र नगर निवासी रिटायर्ड शिक्षक शारदाशरण जारौलिया कुछ दिनों के लिए घर में ताला डालकर बाहर गए थे। इसी दौरान चोर घर में घुस आए और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे जेवर और नकदी निकाल ले गए। जब वे घर वापस आए तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला और कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। टीम ने घर से सबूत जुटाए। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान होकर जल्द पकड़े जा सकंे।







