9 नवम्बर से मनाया जाएगा न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह

– विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड़ एवं बाईक रैली का होगा आयोजन

भिण्ड, 07 नवम्बर। न्यायमूर्ति मप्र उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 14 नवंबर तक न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत यथा निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 9 नवंबर को मैराथन दौड का आयोजन सुबह 9 बजे से शासकीय विश्राम गृह, बाईपास रोड भिण्ड से जिला न्यायालय भिण्ड तक किया जाएगा। इसी क्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 14 नवंबर को शाम 5 बजे से जिला न्यायालय भिण्ड से साइकिल/ बाईक रैली को इन्दिरा गांधी चौक, भिण्ड तक रवाना किया जाएगा।