– राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 25 अक्टूबर। राजस्व संबंधी सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें, साथ ही न्याय प्रकरणों में आदेश उपरांत राजस्व अभिलेख में यथाशीघ्र अमल करें। यह बात कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय, समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, एसएलआर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, भू-राजस्व एवं डायवर्सन वसूली की प्रगति, भू-अर्जन के प्रकरण एवं राजस्व अभिलेख में अमल की स्थिति, साइबर तहसील नामांतरण, स्वामित्व योजना, फार्मर रजिस्ट्री, लंबित न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन, टीएल पत्रों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण पर रोक लगाएं तथा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। साथ ही तालाबों एवं जल स्त्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को तत्परता से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं कृषि विभाग संयुक्त रूप से प्रयास करें कि जिले में फसल अवशेष जलाने की घटनाएं घटित नहीं हों, इस विषय पर अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ा जाए। साथ ही प्राकृतिक खेती हेतु किसानों को प्रेरित किया जाए।







