दबोह में मां रणकौशला लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 24 अक्टूबर। दबोह नगर में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मां रणकौशला लाइब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया गया। नगर में यूको बैंक के पास वार्ड क्र.11 कोंच रोड दबोह स्थित इस लाइब्रेरी का उदघाटन समाजसेवी रमाशंकर चौधरी, भाजपा नेता रामजी कौरव एवं जनपद सदस्य गब्बर सिंह कौरव ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि नगर में ऐसी सुविधाओं वाली लाइब्रेरी का प्रारंभ विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। यहां छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक शांत, सुरक्षित और संसाधनपूर्ण वातावरण मिलेगा।
इस दौरान संचालक शिवकुमार कौरव ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। हमारा प्रयास रहेगा कि दबोह के बच्चे भी बड़े शहरों के छात्रों की तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ पढ़ाई कर सकें। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में विशेषताओं के तौर पर वातानुकूलित परिसर, छात्राओं के लिए अलग व्यवस्था, शांत एवं अनुशासित वातावरण, पीने के लिए आरओ शुद्ध जल की सुविधा, सीसीटीवी कैमरा युक्त सुरक्षित परिसर, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु बुक्स, नोट्स एवं मैगजीन की उपलब्धता, हाई-स्पीड वाईफाई सुविधा, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, प्रत्येक छात्र के लिए अलग-अलग डेस्क की सुविधा उपलब्ध है।