राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता राहुल राजपूत को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

– मिहोना की मीना दोहरे बनीं यंग कम्युनिटी चैम्पियन

भिण्ड, 28 सितम्बर। मप्र के चंबल अंचल से देश का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता राहुल राजपूत को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) के रजत जयंती समारोह में ‘नेशनल विकन ऑफ होप अवार्ड 2025’ और ‘वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेंस-इंग्लैंड’ से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में जिले की होनहार छात्रा मीना दोहरे निवासी मिहोना को उनके सामाजिक कार्यों के लिए ‘यंग कम्युनिटी चैम्पियन अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार पौधारोपण, महिला सशक्तिकरण और मासिक धर्म जागरूकता जैसे कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।
देशभर के हजारों युवाओं में से सिर्फ 9 प्रतिभाओं का चयन इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए किया गया, जिनमें मप्र से केवल राहुल राजपूत का नाम शामिल रहा। राजपूत को यह सम्मान पिछले 11 वर्षों से जारी सामाजिक सेवा के कार्यों जैसे- रक्तदान, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिला और युवा सशक्तिकरण तथा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान राजपूत को प्रदान किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल वक्ता शिव खेड़ा, मॉरिशस प्रेसिडेंट के एम्बेसडर सत्यम पॉल, वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेंस इंग्लैंड से संजय पंजवानी, निफा संस्थापक अध्यक्ष प्रतिपल सिंह पन्नू एवं निफा अध्यक्ष डॉ. अश्वनी शेट्टी द्वारा इस गौरवमयी अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, संदीप सिंह (दुबई), डॉ. हनुमंत राव प्रभाकर (प्रदेश अध्यक्ष, निफा), राष्ट्रीय युवा पुरस्कार फेडरेशन (मप्र) के प्रतिनिधि सहित जापान और कनाडा से भी अतिथि उपस्थित रहे।
सम्मान स्वरूप प्रदान की गईं स्मृतियां
राहुल राजपूत को पुरस्कार स्वरूप वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेंस का प्रमाण पत्र, नेशनल विकन ऑफ होप अवार्ड प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और एक ब्लेजर प्रदान किया गया।