चांद की रोशनी में खेल कर उनका नाम ध्यानचंद पडा : एसडीएम शर्मा

भिण्ड, 29 अगस्त। मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन तथा नवनीत शर्मा मेहगांव एसडीम के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस शा. महाविद्यालय मेहगांव में मनाया गया। सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन एक घण्टा फिटनेस के लिए जरूर देना जिससे हम स्वस्थ रहेंगे, शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे। उन्होंने उपस्थित खिलाडियों को मेजर ध्यानचंद के बारे में बताया कि कैसे चांद की रोशनी में खेलकर उनका नाम ध्यानचंद पडा और फौज में शामिल होकर उनके नाम के आगे मेजर हो गया। तत्पश्चात बच्चों को फिट रहने की शपथ दिलाई गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर तीन दिवसीय एक घण्टा खेल के मैदान में अभियान अंतर्गत आज प्रथम दिवस कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीम को मेडल एवं हार फूल से सम्मानित किया गया। नेशनल खिलाडियों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही खेल और युवा कल्याण विभाग की युवा समन्वयक नीतू सोनी ने अगले दो दिवस में होने वाली संगोष्ठी और साइकिल रैली के बारे में खिलाडियों को बताया। सभी खिलाडियों को लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी उत्साहित किया गया और खेल से जुडे रहने के लिए प्रेरित किया गया। मंच संचालन क्रीडा भारती के अनूप गौड एवं आभार क्रीडा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष गुर्जर भी उपस्थि रहे।