भिण्ड, 29 अगस्त। शुक्रवार को दबोह नगर की सडकों पर से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया, यह कार्रवाई लहार एसडीएम विजय यादव के निर्देश पर की गई है। नगर परिषद सीएमओ अतुल रावत नगर की सडको पर अपने पूरे दलबल के साथ उतरे और उन्होंने नगर की सडकों के किनारे रखे भवन निर्माण के लिए रखे गिट्टी, ईंट, रेत, मिट्टी मटेरियल को हटवाया और सफाई कर्मचारियों से निकाय की ट्राली में भरवा कर जब्त किया। इसके साथ ही व्यपारियो को समझाइश दी गई कि भविष्य में रोड पर कोई अतिक्रमण न हो, इस बीच व्यपारियों से कुछ वार्तालाप भी हुआ।
बता दें कि सडक के दोनों किनारे पर रखे सामान को हटाने के लिए पहले मुनादी कराकर सभी को चेतावनी दी गई थी, किंतु अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ, इसके पश्चात भी लोगों ने अपना सामान नहीं हटाया। आज नगर परिषद अधिकारी को स्वयं अपने सफाई कर्मचारियों के साथ सडक पर उतरना पडा और नगर में अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। यह अतिक्रमण मुहीम कोच रोड से भिण्ड-भाण्डेर रोड तक चलाई गई। यह अतिक्रमण मुहिम नगर में तब तक जारी रहेगी जब तक रोड से अतिक्रमण पूरी तरह से हट नहीं जाता। इस अवसर पर अरुण तिवारी, धर्मेन्द्र राजावत, राघवेन्द्र भदौरिया, प्रदीप चौधरी, पुष्पेन्द्र यादव, कुलदीप, आमिर खान, मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।