भिण्ड, 28 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम का आयोजन शा. संभागीय आईटीआई परिसर भिण्ड में किया गया। इस रोजगार मेले में 8 कंपनियों ने भाग लिया। आयोजन में 128 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया, जिनमें से 81 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा उन्हें भविष्य में अधिक से अधिक अवसरों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।