शराब की दुकान पर विवाद, काउंटर तोडने से हुआ 50 हजार का नुक्सान

– दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जुलाई। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत समथर तिराहे के पास शराब के ठेका के पर बीयर की बोतल रेट से अधिक मूल्य पर देने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के फरियादियों शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कपिल पुत्र मोहन शिवहरे उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र.14 लहार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात्रि में आरोपी उमेश यादव निवासी दबोह दुकान पर आया और बोला कि वीयर की बोतल दे दो, जब फरियादी ने बोतल देने से मना किया तो आरोपी उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की दी और दुकान में शीशे का काउंटर तोड दिया, जिससे करीब 50 हजार रुपए का नुक्सान हुआ। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 324(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे फरियादी उमेश पुत्र मेहताब यादव उम्र 23 साल निवासी चौक मोहल्ला कस्बा दबोह ने बताया कि आरोपीगण कपिल शिवहरे निवासी दबोह, धर्मेन्द्र शिबहरे निवासी नरबर शिवपुरी वीयर की बोतर रेट से अधिक मूल्य पर बेच रहे थे, जब फरियादी ने कहा कि आप रेट से ज्यादा पैसे क्यों ले रहे हो, तो आरोपी गालियां देने से लगे, जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।