मैं जनसेवक बनकर जनता की सेवा करूंगा : नरेन्द्र सिंह

-विधायक ने वार्ड 21 और 19 में 77 लाख की लागत से रोड का किया लोकार्पण

भिण्ड, 28 जून। भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शहर के वार्ड क्र.21 एवं 19 में 77 लाख की कीमत से बनने वाले सीसी रोड का लोकार्पण करते हुए विशेष सौगात जनता को समर्पित की।
इस अवसर पर विधायक कुशवाह ने कहा कि वार्ड में आप सभी के सहयोग से 77 लाख की कीमत से बनी डम्बर रोड का मीरा कॉलोनी मरघट गेट रोड पर लोकार्पण किया जा रहा है। बहुत जल्दी ही शहर वासियों को नगर निगम एवं मेडिकल कॉलेज तथा गौरी सरोवर के जीर्णोद्धार विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात अति शीघ्र मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि आपने मुझे विधायक नहीं जनसेवा करने की जिम्मेदारी सौंप है। मैं विश्वास के साथ आपके बीच विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। मैंने राजनीति को व्यवसाय नहीं जनसेवा का माध्यम बनाया है।
उन्होंने कहा कि गौरी सरोवर का जीवन उधर और विकास को पर्यटन स्थल के रूप में जोडेंगे। मेडिकल कॉलेज नगर पालिका से नगर निगम, सीवर लाइन प्रोजेक्ट एवं विकास के अन्य महत्वपूर्ण काम के प्रगति पर है और बहुत जल्दी मेडिकल कॉलेज और नगर निगम का भूमि पूजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में नपा सीएमओ यशवंत वर्मा, उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, सुनील वाल्मीक, बडे कुशवाह, अमित सोनी, दशरथ भदौरिया, अलीमुद्दीन काजी, सौरभ सिंह, मनोज राजावत, रामोतार गोयल सहित वार्डवासी उपस्थित थे।