सभी मिलकर करें शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर : यादव

– लहार एसडीएम ने ली बीईओ, बीआरसी, बीएसी, सीएसी रौन की बैठक

भिण्ड, 28 जून। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने शनिवार को स्कूली शिक्षा व्यवस्था के असंतोषजनक स्तर को देखते हुए उसे बेहतर बनाने हेतु हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिहोना में शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, बीआरसी पीएस तोमर, कुल सात संकुल प्राचार्य, तीन बीएससी एवं छह सीएससी उपस्थित रहे।
एसडीएम विजय यादव ने नवीन शैक्षणिक सत्र, शालाओं का विधिवत संचालन, शिक्षकों उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, नामांकन 3.0 पोर्टल, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, मध्यान भोजन योजना का संचालन एवं खाद्यान्न उठाव व शालाओं का प्रभावी निरीक्षण तथा छात्रवृत्ति एवं खाता अपडेशन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया कि उनके निर्धारित भ्रमण 15 से 20 मासिक होते हैं एवं सीएसी के 15 भ्रमण निर्धारित हैं। अत: सभी संकुल प्राचार्य एवं सीएससी स्कूलों का प्रभावी भ्रमण सुनिश्चित करेंगे एवं लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। नाहीं केवल भ्रमण करेंगे बल्कि स्कूलों में जाकर कक्षाएं लेंगे।
प्रयोगशाला बेहतर हों यहीं से होता है वैज्ञानिक क्षमताओं का विकास
एसडीएम विजय यादव ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि हाईस्कूल एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं में प्रयोगशालाएं अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान निभाती हैं, शासन द्वारा उपलब्ध बजट से प्रयोगशालाओं के आवश्यक उपकरणों को एवं अन्य सामग्रियों को खरीद कर प्रयोगशालाओं का बेहतर संचालन सुनिश्चित हो, यही वह जगह है जहां से बालक-बालिकाओं में वैज्ञानिक क्षमताओं का विकास होता है।
एसडीएम ने बताया कि वह सतत रूप से स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय में नहीं केवल शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो, बल्कि वह शासन की आदेशानुसार निर्धारित समय बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा करावे एवं बेहतर शिक्षा गुणवत्ता को बढाना हमारा प्रथम लक्ष्य है। लापरवाह शिक्षक, शिक्षिकाओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।