युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार मेले में 109 आवेदकों का हुआ चयन

भिण्ड, 25 जून। जिला प्रशासन भिण्ड एवं जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड, आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा युवा संगम रोजगार अप्रेंटिस मेला तथा स्वरोजगार मेला का आयोजन लहार रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के पास स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में किया गया।
युवा संगम मेले में कुल 130 आवेदकों ने पंजीयन कराया, जिसमें 109 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया। युवा संगम में पुखराज हेल्थकेयर ग्वालियर, शिवशक्ति गुजरात, एलआईसी भिण्ड, एसआईएस सिक्यूरिटी नीमच, नोकरी फाई डाट कॉम भिण्ड, सावरिया वायो फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकलस, जी-एसएसआईएफएमएस प्रालि जामनगर, न्यू होलेंड ग्रेटोर नोयडा, पदमिनी मिचेटरोनिस गुरूग्राम, एटूजेड ओटो पार्टस ग्वालियर, एसव्हीआई लाइफ इंश्योरेंस भिण्ड, टीव्हीएस सर्विस सेंटर भिण्ड, टाटा मोटर्स अहमदाबाद एवं ऐक्सिस बैंक गुडगांव ने भाग लिया।