रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त, मामला दर्ज

भिण्ड, 08 जून। जिले के गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बेसली नदी के पुल से रेत का अवैध परिवहन करते हुए चार ट्रेक्टर-ट्रॉलियें को पुलिस ने पकडकर उनके चालकों के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को शनिवार की शाम को सूचना मिली कि कुछ ट्रेक्टर अवैध रूप से रेत का परिवहन करके ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने बेसली नदी के पुल पर चारों ट्रेक्टरों को पकड लिया और उसके चालकों से रॉयल्टी मांगी तो वे नहीं दे सके। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉलियों को मय रेत के जब्त कर उसके चालक गिराज गुर्जर पुत्र रामकुमार निवासी गोहद, लोकेद्र जाटव पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम बकेपुरा गोहद, सोनू पुत्र रामप्रकाश गुर्जर निवासी गोहद, रासल गुर्जर पुत्र राजेद्र निवासी ग्राम कठमा गुर्जर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।