भिण्ड, 08 जून। जिले के रौन थाना क्षेत्रांतर्गत मछण्ड कस्बे में अज्ञात चोर कमरे का ताला तोडकर सोने-चांदी के आभूषण एवं 20 हजार हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सत्यप्रकाश पुत्र छोटेलाल पाण्डे उम्र 58 साल निवासी वार्ड क्र.12 मछण्ड ने पुलिस को बताया कि गत तीन मई को उसके घर में अज्ञात चोर घुस आए और कमरे का ताला तोडकर सोने-चांदी के आभूषण एवं 20 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए।
भण्डारे में गए युवक की मोटर साइकिल चोरी, मामला दर्ज
भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत भूमिया सरकार पर भागवत के भण्डारे में गए युवक की अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिवम पुत्र करन बरेठा उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेघपुरा ने पुलिस को बताया कि गत एक जून को वह भूमिया सरकार पर भागवत के भण्डारे में गया था, जहां उसने अपनी मोटर साइकिल पण्डार के बाहर खडी कर दी और भण्डारा खाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था।