-चल समारोह में गाडी फंसने पर कहासुनी के बाद हुआ विवाद
भिण्ड, 31 मई। जिला अस्पताल के सामने शनिवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर चल समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। युवकों ने एक-दूसरे पर लात घूंसे और बाइक में लगे झण्डों से मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है।
बाइक रैली की वजह से जाम लगा में एक युवक की बाइक फंसी। उसे निकालने को लेकर बहस हुई। बात इतनी बढ गई कि युवक ने बाइक सवार दो युवकों को थप्पड जड दिए। बाइक सवार युवकों को पिटता देख मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। तभी भीड में मौजूद कुछ लोगों ने उल्टा हमला कर रहे युवक को पकड लिया और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। सडक पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना है :
अस्पताल के सामने लडकों में विवाद होने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। कोई रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आया।
बृजेन्द्र सिंह सेंगर, टीआई शहर कोतवाली भिण्ड