सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

ग्वालियर, 25 मई। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को ग्वालियर में 30 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9.30 से 11.30 एवं दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित हुई। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
परीक्षा के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, राजस्व मण्डल की सचिव Ÿसपना निगम ने भ्रमण किया। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में 8508 परीक्षार्थियों में से 5254 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 3254 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।